Ashes 2023, 3rd Test Day 2: रोमांचक मोड़ पर लीड्स टेस्ट, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए सस्ते में 4 विकेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का लीड्स में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। पहली पारी में 26 रन से पिछड़ने के बावजूद मेजबान टीम मैच में बनी हुई है। ऐसा रहा दूसरे दिन के खेल का हाल।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

लीड्स: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेला जा रहा एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी में 263 रन पर ढेर होने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी इंग्लैंड को 237 रन पर ढेर कर दिया। पहली पारी में 26 रन की मामूल बढ़त लेने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की हालत दूसरी पारी की शुरुआत में खराब हो गई और टीम ने सस्ते में 4 विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। उसके पास कुल बढ़त 114 रन की हो गई है। ट्रेविस हेड 18 और पहली पारी के शतकवीर मिचेल मार्श 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

संबंधित खबरें

237 रन पर ढही इंग्लैंड की पहली पारी, 26 रन से पिछड़ी

संबंधित खबरें

दूसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 68 रन पर 3 विकेट के साथ की। पहले दिन नाबाद रहे जो रूट और जॉनी बेयर्स्टो 87 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर मोर्चा संभाला। उन्होंने पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी का सामना करते हुए 108 गेंद में 80 रन की पारी खेली। उनका थोड़ी देर मार्क वुड ने 24 रन बनाकर साथ दिया। वहीं मोईन अली ने 21 रन की पारी खेली। स्टोक्स अपनी टीम के आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड की टीम 237 रन पर ढेर हो गई। वो पहली पारी में इंग्लैंड को बढ़त नहीं दिला सके। पैट कमिंस ने 91 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2 विकेट मिचेल स्टार्क को और 1-1 मिचेल मार्श और टॉड मर्फी के खाते में गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed