Ashes 2023 Third Test: दूसरी पारी में 224 रन पर ढेर हुए कंगारू, इंग्लैंड को मिला जीत के लिए आसान लक्ष्य

इंग्लैंड की टीम लीड्स में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गई है। बारिश से प्रभावित तीसरे दिन कंगारुओं को दूसरी पारी में 224 रन पर ढेर करने के बाद जीत के लिए मिले 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 रन बना लिए हैं। ऐसा रहा तीसरे दिन के खेल का हाल।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

लीड्स: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड की झोली में आता दिख रहा है। मैच के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 224 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में जीत के लिए इंग्लैंड को मैच की चौथी पारी में 251 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 2 मैच में जीत हासिल करके 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के पास वापसी करने का ये शानदार मौका है। तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक इंग्लैंड ने 27 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए हैं। जैक क्रॉले 9 और बेन डकेट 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत से इंग्लैंड 224 रन दूर है और उसके सभी 10 विकेट शेष हैं।

131 के स्कोर पर लगा पांचवा झटका, बारिश में धुला पहले दो सत्र का खेल

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में बारिश ने बाधा डाली। पहले दो सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। चायकाल के बाद खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू हुआ। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहली पारी के शतकवीर मिचेल मार्श के रूप में लगा। मार्श 28 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। 131 के स्कोर पर कंगारुओं ने पांच विकेट गंवा दिए थे।

End Of Feed