ENG vs AUS: रोमांचक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस और लियोन ने इंग्लैंड से छीना मैच
ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन की दरकार थी, जिसे उसने उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस की शानदार पारी के दम पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-AP)
- ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट
- इंग्लैंड को 2 विकेट से दी पटखनी
- उस्मान ख्वाजा और कमिंस जीत केहीरो
एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए एशेज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पैट कमिंस ने नाबाद 40 और लियोन ने 16 रन की पारी खेली। उन्होंने नाथन लियोन के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन लिया।
पैट कमिंस की मैच जिताऊ पारी
ऑस्ट्रेलिया ने 227 रन के स्कोर पर अपना 8वां विकेट गंवाया था। एलेक्स कैरी को जो रूट ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लपककर पवेलियन भेजा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस कुछ और ही सोच कर आए थे। उन्होंने नाथन लियोन के साथ 9वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन जोड़े और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। कमिंस ने नाबाद 40 रन बनाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया। ख्वाजा और नाईट वॉटमेन स्कॉट बोलैंड ने पारी को आगे बढ़ाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन के आठवें ओवर में बोलैंड को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। बोलैंड ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 20 रन की पारी खेली। अच्छे फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड भी अधिक देर नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर स्लिप में जो रूट के कैच दे बैठे, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 143 रन हो गया।
ख्वाजा और ग्रीन ने हालांकि इसके बाद चाय के विश्राम तक ऑस्ट्रेलिया को और झटके नहीं लगने दिए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े, लेकिन रॉबिनसन ने ग्रीन को 28 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर ये साझेदारी तोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका उस्मान ख्वाजा के रुप में लगा। ख्वाजा को 65 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने चलता किया। 18 रन जोड़ने के बाद पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले एलेक्स कैरी भी आउट हो गए। उन्हें जो रूट ने बेहतरीन कॉट एंड बोल्ड किया।
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शानदार 118 और जॉनी बेयरस्टो की 78 रन की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इन दोनों के अलावा जैक क्राउली ने 61 रन बनाए।
उस्मान ख्वाजा का धमाल
293 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 141 रन और एलेक्स कैरी के 66 रन की पारी के दम पर 286 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त ली। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिनसन ने 3-3 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी के दम पर मैच में वापसी की। पैट कमिंस और नाथन लियोन की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर सिमट गई। दोनों ने मिलकर 8 विकेट झटके। दूसरी पारी में रूट और ब्रूक ने 46-46 रन की पारी खेली।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited