ENG vs AUS: नहीं चले डेविड वॉर्नर पर तोड़ दिया मुल्तान के सुल्तान का रिकॉर्ड

एशेज टेस्ट में डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वॉर्नर बतौर ओपनर रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए हैं। वॉर्नर ने दूसरी पारी के दौरान यह कारनामा किया।

david warner and virendra sehwag

डेविड वॉर्नर और वीरेंद्र सहवाग (साभार-ICC and AP)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट
  • डेविड वॉर्नर ने सहवाग को छोड़ा पीछे
  • बतौर ओपनर रन बनाने के मामले में निकले आगे

एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दोनों ही पारियों में निराश किया। उन्होंने पहली पारी में 27 गेंद पर 9 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 122 गेंद खेलकर 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथो कैच कराया। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान वॉर्नर ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

बतौर ओपनर सहवाग ने आगे निकले वॉर्नर

बतौर ओपनिंग बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए। उन्होंने बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग द्वारा बनाए गए 8,207 रन को पीछे छोड़ दिया। दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने 105वें टेस्ट मैच में यह कारनामा अपने नाम किया। अब उनके नाम 105 टेस्ट मैच में 8,208 रन हो गए हैं। सहवाग ने ये रन 99 टेस्ट में बनाए थे।

बतौर ओपनर एलिस्टर कुक टॉप पर

बतौर ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक सबसे ऊपर हैं। उन्होंने बतौर ओपनर 11,845 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर भारत के लीजेंड सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 9,607 रन हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमश: ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन हैं। स्मिथ के नाम 9,030 जबकि हेडन के नाम 8,625 रन हैं। अब इस सूची में सहवाग को पीछे छोड़ डेविड वॉर्नर ने जगह बना ली है।

पहले टेस्ट में कांटे की टक्कर

एशेज टेस्ट के पहले मैच की बात करें तो दोनों टीम में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर पारी घोषित की थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए। पहली पारी में 7 रन की बढ़त हासिल करने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रन का लक्ष्य रखा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited