ENG vs AUS: नहीं चले डेविड वॉर्नर पर तोड़ दिया मुल्तान के सुल्तान का रिकॉर्ड

एशेज टेस्ट में डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वॉर्नर बतौर ओपनर रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए हैं। वॉर्नर ने दूसरी पारी के दौरान यह कारनामा किया।

डेविड वॉर्नर और वीरेंद्र सहवाग (साभार-ICC and AP)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट
  • डेविड वॉर्नर ने सहवाग को छोड़ा पीछे
  • बतौर ओपनर रन बनाने के मामले में निकले आगे

एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दोनों ही पारियों में निराश किया। उन्होंने पहली पारी में 27 गेंद पर 9 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 122 गेंद खेलकर 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें ओली रॉबिन्सन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथो कैच कराया। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान वॉर्नर ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

बतौर ओपनर सहवाग ने आगे निकले वॉर्नर

संबंधित खबरें

बतौर ओपनिंग बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए। उन्होंने बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग द्वारा बनाए गए 8,207 रन को पीछे छोड़ दिया। दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने 105वें टेस्ट मैच में यह कारनामा अपने नाम किया। अब उनके नाम 105 टेस्ट मैच में 8,208 रन हो गए हैं। सहवाग ने ये रन 99 टेस्ट में बनाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed