Ashes2023: बारिश की भेंट चढ़ा मैनचेस्टर टेस्ट का पांचवां दिन, ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर कब्जा बरकरार

मैनचेस्टर टेस्ट में जीत के करीब पहुंचने के बाद इंग्लैंड को बारिश की वजह से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

एशेज 2023 मैनचेस्टर टेस्ट

मैनटेस्टर: बारिश की वजह से मैनचेस्टर में खेला जा रहा एशेज 2023 के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। मैनचेस्टर टेस्ट के बारिश की भेंट चढ़ते ही इंग्लैंड का एशेज सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ समाप्त होते ही ऑस्ट्रेलिया को 2-1 की अजेय बढ़त हासिल हो गई और एशेज पर उसका कब्जा बरकरार रहना तय हो गया। यह इंग्लैंड की टीम और प्रशंसकों दोनों के लिए निराशाजनक रहा।

बारिश की भेंट चढ़ा चौथा और पांचवां दिन

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल के दो सत्र भी बारिश की भेंच चढ़ गए थे। चौथे दिन के खेल का अंत ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 214 रन के साथ किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से 61 रन पीछे चल रही थी। मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से नहीं हो सका।

End Of Feed