रिंकू को लेकर नेहरा ने की बड़ी भविष्यवाणी, 'वे T20 वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार, लेकिन..'

will rinku singh play T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को मुरीद बना लिया है। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर आशीष नेहरा ने बड़ी बात कही है।

रिंकू सिंह

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के अनुसार बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह भारत की टी20 विश्व कप टीम में ‘फिनिशर’ स्थान के लिए दावेदार के रूप में सामने आये हैं लेकिन उनका मानना है कि साथी खिलाड़ियों से उन्हें इस स्थान के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।टी20 विश्व कप अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा।

संबंधित खबरें

रिंकू आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में शानदार फॉर्म में हैं। शुक्रवार को चौथे मैच में उन्होंने 29 गेंद में 46 रन की पारी खेली और भारत की 20 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की और इससे टीम श्रृंखला 3-1 से अपने नाम करने में सफल रही।

संबंधित खबरें

आशीष नेहरा ने रिंकू को लेकर कही ये बात

संबंधित खबरें
End Of Feed