IND vs SL: 'मुझे कोई हैरानी..' हार्दिक को कप्तान ना बनाए जाने पर गुजरात टाइटंस के कोच का बड़ा बयान

Ashish Nehra reacts to Hardik captaincy snub: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में कप्तान नहीं बनाया गया है। इस पर अब गुजरात टाइटंस के पूर्व कोच आशीष नेहरा ने रिएक्शन दिया है।

hardik nehrA

हार्दिक पांड्या आशीष नेहरा (फोटो- PTI)

Ashish Nehra reacts to Hardik captaincy snub: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक पांड्या को नया टी20 कप्तान न बनाने के भारतीय प्रबंधन के फैसले से हैरान नहीं हैं। नेहरा ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान चुनने में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर की सोच को समझते हैं।

बता दें कि 2023 में टी20 में भारत की अगुआई करने वाले हार्दिक पांड्या जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में विजयी विश्व कप अभियान में रोहित शर्मा के डिप्टी थे। रोहित के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद हार्दिक को उनकी जगह टी20 कप्तान बनाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन बीसीसीआई ने श्रीलंका में आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए सूर्यकुमार को नया टी20 कप्तान घोषित किया।

नेहरा ने हार्दिक की फिटनेस पर उठाए सवाल

अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि हार्दिक पांड्या अपनी फिटनेस पर ध्यान दें और उन्होंने सूर्यकुमार को अपनी नई भूमिका में चमकने का समर्थन किया। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहर ने भी हार्दिक की बार-बार चोट लगने की चिंताओं की ओर इशारा किया, जिसकी वजह से पिछले चार-पांच सालों में उन्हें अक्सर मैदान से बाहर रहना पड़ा।

आशीष नेहरा ने स्पोर्ट्स तक को कहा कि "नहीं, मुझे आश्चर्य नहीं है। जब क्रिकेट की बात आती है, तो ये चीजें होती रहती हैं। हां, हार्दिक पांड्या विश्व कप में उप-कप्तान थे, लेकिन साथ ही, एक नया कोच भी आया है। हर कोच और हर कप्तान के अलग-अलग विचार होते हैं। इस समय, उनके (गंभीर के) विचार उसी दिशा में हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited