प्लेन में मनाया गया नेहरा की शादी की सालगिरह का जश्न, कोच बोले-"अबे शादी करले तू भी"... खूब लगे ठहाके

अहमदाबाद से रवाना होने से पहले टाइटंस की टीम ने अपने मुख्य कोच आशीष नेहरा और पत्नी रुश्मा शादी की सालगिरह के मौके पर खास तरह से सेलिब्रेट किया।

नेहरा की शादी की सालगिरह का जश्न (Credit: Gujarat Titans Twitter Account)

Ashish Nehra Wedding Anniversary Celebrated: मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया है। राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी के साथ टाइटंस ने आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। खिताब जीतने वाले पिछले सीजन में टीम ने ऐसा कई बार किया था। टाइटंस अब मंगलवार 4 अप्रैल को घर से बाहर दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे।

संबंधित खबरें

आशीष नेहरा और रुश्मा की शादी की सालगिरह

संबंधित खबरें

अहमदाबाद से रवाना होने से पहले टाइटंस की टीम ने अपने मुख्य कोच आशीष नेहरा और पत्नी रुश्मा की शादी की सालगिरह के मौके को खास तरह से सेलिब्रेट किया। नेहरा ने 2 अप्रैल 2009 को रुश्मा से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। टाइटंस ने केक काटकर इस खास मौके का जश्न मनाया। एंटेरटेनर कहे जाने वाले नेहरा ने चुटकुलों से सभी को जमकर हंसाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed