मुंबई ने हरा दिया फिर भी पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा का सपना पूरा हो गया, खुद बताया कैसे

IPL 2024, MI vs PBKS, Ashutosh Sharma On Jasprit Bumrah: आईपीएल 2024 में युवा और घरेलू क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी इन दोनों जमकर धूम मचा रहे हैं। बेशक उनकी टीम मैच भी हार जाए लेकिन वे सुर्खियां बटोर ले रहे हैं। पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा ऐसा ही एक नाम हैं। मुंबई ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को मात दे दी लेकिन आशुतोष ने गजब की पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनका एक सपना आज पूरा हो गया।

आशुतोष शर्मा (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से मात दी
  • पंजाब किंग्स की तरफ से आशुतोष शर्मा ने खेली लाजवाब पारी
  • हार के बावजूद आशुतोष बोले कि उनका एक सपना आज पूरा हो गया

पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को स्वीप शॉट खेलना हमेशा से उनका सपना था जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में पूरा हुआ। आशुतोष ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन उनकी टीम नौ रन से हार गई।

आशुतोष ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘‘बुमराह को स्वीप शॉट लगाना मेरा सपना था । मैं उस शॉट का अभ्यास कर रहा था और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के सामने वह शॉट खेला।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भरोसा था कि मैं टीम को मैच जिता सकूंगा । ’’

उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन कर श्रेय पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख और भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगड़ को दिया। उन्होंने कहा ,‘‘संजय सर ने मुझे कहा कि मैं स्लॉगर नहीं हूं और विशुद्ध क्रिकेटिया शॉट खेल सकता हूं । यह छोटा या बयान था लेकिन मेरे लिये बहुत मायने रखता है । मैं इस पर अमल कर रहा हूं । मैं हार्ड हिटर नहीं हूं और क्रिकेट के शॉट खेलता हूं । मैने अपने खेल में यही बदलाव किया ।’’

End Of Feed