ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाने वाले अश्विन की बादशाहत बरकरार

ICC Test Ranking Ashwin: भारत के ऑफ स्पिनर रवि अश्विन आईसीसी टेस्ट रैकिंग में एक बार फिर नंबर-1 गेंदबाज बन गए। बुधवार को आईसीसी के ताजा रैंकिंग में रवि अश्विन 869 अंक के साथ टॉप पर रहे, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन दूसरे नंबर पर हैं।

रवि अश्विन। (फोटो - बीसीसीआई के ट्विटर से)

ICC Test Ranking Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाने वाले भारतीय गेंदबाज रवि अश्विन एक बार फिर नंबर-1 गेंदबाज बने गए हैं। बुधवार को आईसीसी के ताजा रैंकिंग में 36 साल के रवि अश्विन 869 अंक के साथ टेबल में पहले नंबर पर हैं, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 859 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पिछले हफ्ते दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से नंबर-1 पर पहुंच गए थे।
संबंधित खबरें

जडेजा-बुमराह को हुआ नुकसान

संबंधित खबरें
टेस्ट रैकिंग में टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चोट के बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। जसप्रीत बुमराह 780 अंक के साथ टेबल में छठे से सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। उनका पीछे दिनों न्यूजीलैंड में कमर का ऑपरेशन हुआ था। वहीं, चोट के बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा भी एक स्थान नीचे आ गए हैं। वे अब 753 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल नें गेंदबाजी में लंबी छलांग लगाई है। वे छह स्थानों की सुधार करते हुए 578 अंक के साथ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, उमेश यादव को छह स्थान का नुकसान हुआ है।
संबंधित खबरें
End Of Feed