499 विकेट में भी अश्विन की वाइफ ने बंटवा दिए थे लड्डू, बताया कितने कठिन थे वो 48 घंटे

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में अपने करियर का 500वां विकेट हासिल कर लिया। इस दौरान उन्हें एक बार निजी कारण से घर भी जाना पड़ा। उनकी पत्नी ने उन 48 घंटे के बारे में एक पोस्ट लिखा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा और प्रीति नारायण (साभार-Instagram)

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्राउली का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट पूरा किया था। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। सूची में 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले टॉप पर हैं। हालांकि, अश्विन के लिए 499 विकेट से 500 विकेट का सफर आसान बिल्कुल नहीं था।

संबंधित खबरें

इस दौरान अश्विन कई कठिन परिस्थितियों से होकर गुजरे। टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा और अपनी बीमार मां को देखने आनन-फानन में लौटना पड़ा। हालांकि, अश्विन ने नेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता दी और 24 घंटे के भीतर दोबारा टीम से जुड़ गए। उन्होंने घर से वापस आने के बाद टॉम हार्टली के रूप में अपना 501वां विकेट भी लिया। लेकिन 500-501 विकेट के बीच जो उनका 48 घंटे का मुश्किल वक्त रहा उसके बारे में उनकी पत्नी ने एक भावुक पोस्ट लिखा।

संबंधित खबरें

हम हैदराबाज में 500 विकेट पूरा होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विशाखापट्टनम में भी नहीं हुआ, इसलिए मैंने एक टन मिठाईयां लाई और सबको 499 विकेट पर ही बंटवा दिया। 500 विकेट आया और बड़ी ही शांति से चला भी गया जब तक कि यह नहीं हुआ था, लेकिन 500 से 501 विकेट तक का सफर हमारे जीवन का सबसे मुश्किल रहा। 500 विकेट अचीव करना एक शानदार उपलब्धि है और हमें उन पर गर्व है।

संबंधित खबरें
End Of Feed