Asia Cup 2023: श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आज (4 September 2023) एशिया कप 2023 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और लाहौर के मौसम का हाल।

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 का छठा मैच आज
  • आमने-सामने श्रीलंका और अफगानिस्तान
  • लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा मुकाबला

एशिया कप 2023 में आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंकाई टीम विरोधी अफगानिस्तानी टीम को शिकस्त देकर ग्रुप-बी से अगले दौर में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और लाहौर में आज कैसा रहेगा मौसम।

संबंधित खबरें

अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट (AFG vs SL Pitch Report)

संबंधित खबरें

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच हाई-स्कोरिंग पिच मानी जाती है। यहां 300 रन का आंकड़ा खड़ा करना बल्लेबाजों के लिए बड़ा काम नहीं होने वाला। पिछली बार बांग्लादेश की टीम ने इसी पिच पर 334 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस बार भी इस मैदान पर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। खासतौर पर अगर श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में सफल रही।

संबंधित खबरें
End Of Feed