Asia Cup 2023: पीसीबी के इस मॉडल को स्वीकार कर सकता है एसीसी, देखें क्या है पूरा मामला

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनती दिख रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकृति दे सकता है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारी घोषणा नहीं हुई है। इस संबंध में एसीसी मंगलवार को औपचारिक घोषणा करने की उम्मीद है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की अगुआई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भारत की गैरमौजूदगी वाले चार एशिया कप मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान, जबकि बाकी मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पाल्लेकल में कराने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकृति देने की संभावना है।

संबंधित खबरें

एसीसी के इस संबंध में मंगलवार को औपचारिक घोषणा करने की उम्मीद है और हाइब्रिड मॉडल के आधिकारिक रूप से स्वीकृत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए आने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। पाकिस्तान को अब अहमदाबाद में खेलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed