ASIA CUP 2023: बड़ी खबर, एशिया कप के मेजबान देश और तारीखों का हुआ ऐलान
Asia Cup 2023 Date, Schedule and Host: एशिया कप 2023 किस देश में होगा, कब होगा, ये सभी सवाल पिछले लंबे समय से चर्चा में थे। अब आखिरकार इसका ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप 2023 कहां होगा, किन तारीखों में खेला जाएगा एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट और कितने देश लेंगे हिस्सा, आइए जानते हैं।
एशिया कप का कार्यक्रम घोषित (AP)
मुख्य बातें
- एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा ऐलान
- एशिया कप की तारीखों के साथ मेजबान देश की भी घोषणा
- कितने देश लेंगे हिस्सा ये भी हुआ साफ
Asia Cup 2023 Schedule and Host Country: एशिया कप 2023 के मेजबान देश और उसके कार्यक्रम का आखिरकार ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि कर दी है। वनडे प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप 2023 अब 31 अगस्त को शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। इसका आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा।संबंधित खबरें
एशिया कप के 16वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें पाकिस्तान को चार मैचों की मेजबानी करनी है और बाकी के खेल श्रीलंका में होंगे। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम का ऐलान जल्द संभव है।संबंधित खबरें
कौन-कौन से देश लेंगे हिस्सा, कितने होंगे मैचसंबंधित खबरें
एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल भाग लेंगे जिसमें कुल 13 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में इस साल तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण में जगह बनाएंगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited