IND vs SL: टीम इंडिया की कमर तोड़ने वाले युवा गेंदबाज ने कोहली-रोहित के विकेट को लेकर कही बड़ी बात

India vs Sri lanka: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रन से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई। इस मुकाबले में श्रीलंका के युवा गेंदबाज ने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों को अच्छा खास परेशान किया। विकेट चटकाने के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।

डुनिथ वेलालगे। (फोटो- Sri Lanka Cricket Twitter)

India vs Sri lanka: एशिया कप सुपर चार के मैच में भारत के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने कहा कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा के बड़े विकेट लेकर बहुत खुशी मिली। वेलालगे ने 40 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे श्रीलंका ने भारत को 213 रन पर समेट दिया था। भारत ने हालांकि श्रीलंका को 172 रन पर आउट करके 41 रन से जीत दर्ज की और एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वेलालगे ने कोहली और रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और केएल राहुल के विकेट लिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

वेलालगे ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘मेरे लिए विराट कोहली नंबर एक बल्लेबाज हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने उन दोनों (कोहली और रोहित) के बड़े विकेट लिए। मैंने अपने ‘बेसिक्स’ और खुद पर भरोसा रखा।’ इस 20 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने भारत के अनुभवी बल्लेबाजों के सामने ‘ विकेट टु विकेट’ गेंदबाजी करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा,‘भारत ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी और उसके बल्लेबाज क्रीज पर पांव जमा चुके थे। मैंने केवल विकेट टु विकेट गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया। हमने तीन ओवरों में तीन विकेट हासिल करके भारत को दबाव में ला दिया था।’

संबंधित खबरें
End Of Feed