Asia Cup 2023: रोजर बिन्नी ने बताया कौन करेगा भारत के पाकिस्तान दौरे पर अंतिम फैसला
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने पर अपना बयान दिया है। बिन्नी ने बताया है कि कौन करेगा इस बारे में अतिम फैसला।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी
बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरूवार को कहा कि टीम 2023 एशिया कप के लिये पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर बोर्ड फैसला नहीं कर सकता क्योंकि इस तरह के निर्णय करने के लिये वह सरकार पर निर्भर है। कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बिन्नी ने कहा कि बीसीसीआई ने अगले साल पाकिस्तान की यात्रा करने के लिये अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है लेकिन अंतत: इस मामले पर फैसला केंद्र सरकार को ही करना है।
केंद्र सरकार करेगी इस मामले में अंतिम फैसलाबिन्नी ने कहा, 'यह बीसीसीआई का फैसला नहीं है। हमें देश से रवाना होने के लिये सरकार की मंजूरी चाहिए होती है। हम देश से रवाना हो रहे हों या फिर टीमें देश में आ रही हों, हमें मंजूरी की जरूरत होती है। एक बार सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो हम इसके अनुसार चलते हैं। हम खुद ही फैसला नहीं कर सकते। हमें सरकार पर निर्भर रहना होना होता है। हमने अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है।'
संबंधित खबरें
टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप अगले साल सितंबर में पाकिस्तान में खेला जाना है जो भारत में वनडे विश्व कप से पहले होगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिये पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी बल्कि तटस्थ स्थल पर टूर्नामेंट खेलना पसंद करेगी। बिन्नी की यह टिप्पणी शाह के बयान के बाद आयी है।
पाकिस्तान यात्रा के लिए लेनी पड़ती है गृह मंत्रालय से अनुमतिगुरूवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने के लिये गृह मंत्रालय से मंजूरी की जरूरत होगी। इससे निराश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। पीसीबी ने कहा कि इस तरह के बयान एशियाई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकते हैं और 2023 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की भारत यात्रा को भी प्रभावित कर सकते हैं।
14 साल से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है टीम इंडियाभारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसी साल नवंबर में मुबंई आतंकी हमले के बाद से 2009 के शुरूआत में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला भी रद्द कर दी गयी थी। पाकिस्तान ने 2012 में छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारत की यात्रा की थी। लेकिन पिछले 10 वर्षों में दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है। दोनों टीमें एक दूसरे से आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

KKR vs RCB, IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच कल खेला जाएगा आईपीएल 2025 का उद्धाटन मुकाबला, बेंगलुरू चुकता करना चाहेगी 17 साल पुराना हिसाब

EXPLAINED: आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैच क्यों मिस कर सकते हैं केएल राहुल? जानें वजह

KKR vs RCB Head to Head , IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी, जानिए कैसी रही है दोनों के बीच भिड़त

Pakistan Vs New Zealand Final Match Highlights, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच हाईलाइट:पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, 9 विकेट से न्यूजीलैंड को रौंदा, हसन नवाज का ताबड़तोड़ शतक

IPL 2025: हार्दिक पांड्या को लेकर मार्क बाउचर ने की बड़ी भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited