Asia Cup 2023: क्या होगा अगर रिजर्व डे में भी नहीं पूरा हो पाया भारत-पाकिस्तान का मैच?
अगर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को रिजर्व डे के दिन मुकाबला नहीं खेला जा सका तो जानिए कैसे होंगे फाइनल में पहुंचने के समीकरण?
भारत बनाम पाकिस्तान
मुख्य बातें
- रविवार को पूरा नहीं हो पाया भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला
- सोमवार रिजर्व डे के दिन 24.1 ओवर से आगे खेलने उतरेगी टीम इंडिया
- सोमवार को कोलंबो में बारिश की 90 प्रतिशत है संभावना
कोलंबो: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में खेले जा रहे मुकाबलों में बारिश लगातार खलल डाल रही है। 2 सितंबर को दोनों के बीच ग्रुप ए का खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। उसके बाद दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें सुपर फोर राउंड में 10 सितंबर को कोलंबो में खेले जाने वाले मुकाबले पर टिक गई थीं। लेकिन बारिश ने यहां भी पीछा नहीं छोड़ा और 24.1 ओवर के बाद मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा। मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका तो इसे रिजर्व डे में खेला जाना सुनिश्चित हुआ।संबंधित खबरें
अगर रिजर्व डे पर नहीं हुआ मैच तो बटेंगे अंक
11 सितंबर को ये मुकाबला भारतीय पारी के 24.1 ओवर से आगे खेला जाएगा। मैच 50-50 ओवर का पूरा होगा। हालांकि सोमवार को भी कोलंबो में भीषण बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में आसार हैं कि ये मैच पूरा नहीं हो सकेगा। अगर दोनों टीमों किस्मत अच्छी रही तो 20-20 ओवर का मैच पूरा कराया जा सकता है। अगर इतने ओवर भी नहीं खेले जा सके तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने को मजबूर होना पड़ेगा। संबंधित खबरें
मैच रद्द होने के बाद ऐसे होंगे फाइनल के समीकरण संबंधित खबरें
अंक बटने के बाद भारतीय टीम के खाते में एक अंक होगा जबकि पाकिस्तान के खाते में तीन और श्रीलंका के खाते में 2 अंक होंगे। पाकिस्तान 2 मैच में तीन अंक के साथ पहले पायदान पर काबिज हो जाएगा। भारतीय टीम एक मैच में एक अंक के साथ तीसरे पायदान पर और बांग्लादेश 2 मैच में 2 हार के साथ चौथे स्थान पर रहेगी। इसके बाज भारत-बांग्लादेश और भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैचों की अहमियत बढ़ जाएगी। अगर श्रीलंका की टीम भारत को हरा देती है तो वो फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत की उसके खिलाफ जीत भी फाइनल में टीम इंडिया की जगह पक्की कर देगी। ऐसे में 12 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-श्रीलंका के मुकाबला काफी अहम हो गया है। इस मुकाबले के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच का मुकाबला महज औपचारिकता रह जाएगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited