Asia Cup 2023: इफ्तिखार ने खेली आतिशी पारी, जड़ा पाकिस्तान के लिए पांचवां सबसे तेज शतक
Iftikhar Ahmed First ODI Century: इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ आतिशी शतक जड़कर पाकिस्तान की नेपाल के खिलाफ 238 रन के बड़े अंतर के साथ एशिया कप में विजयी आगाज में अहम भूमिका अदा की।
इफ्तिखार अहमद(साभार Cricket Pakistan)
- इफ्तिखार अहमद ने जड़ा करियर का पहला शतक
- 67 गेंद में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा किया सैकड़ा
- बने पाकिस्तान के लिए पांचवां सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
मुल्तान: पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार शुरुआत की। पाकिस्तान को नेपाल के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब अपनी काबीलियत दिखाते हुए आतिशी शतक जड़ दिया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की टीम ने 27.5 ओवर में 124 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे इफ्तिखार ने कप्तान बाबर का बेहतरीन तरीके से साथ दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी करते पाकिस्तान को मुश्किल से उबारा और 300 रन के पार पहुंचा दिया।
67 गेंद में जड़ा आतिशी शतक
इफ्तिखार ने सधे हुए अंदाज में शुरुआत की और 43 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद उन्होंने तेजी दिखाते हुए 67 गेंद में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया। अर्धशतक जड़ने के बाद इफ्तिखार ने अगली 28 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन जड़ दिए। इफ्तिखार अंत में 71 गेंद में नाबाद 109 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।
पाकिस्तान के लिए पांचवां सबसे तेज शतक
इफ्तिखार ने 67 गेंद में शतक पूरा करके अपना पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांच खिलाड़ियों में शामिल कर लिया। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए सबसे तेज तीन शतक 37, 45 और 53 गेंद पर श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के खिलाफ जड़े हैं। इसके बाद चौथे स्थान पर सर्जील खान हैं जिन्होंने 53 गेंद में आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। पांचवें स्थान पर साझा रूप से बासित अली और इफ्तिखार अहमद हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 67 गेंद पर सैकड़ा जड़ा। बासित अली ने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आतिशी पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited