VIDEO: शमी और शार्दुल ने उखाड़ फेंके बांग्लादेशी ओपनर्स के स्टंप, यहां देखिए

IND vs BAN, Watch Video: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया। इसके बावजूद शुरुआत से भारत हावी नजर आया है। पहले बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंद पर दोनों ओपनर्स को बोल्ड किया, जिसका वीडियो अब वायरल है।

शार्दुल ठाकुर ने तन्जिद हसन को आउट किया (BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप मैच
  • सुपर-4 राउंड के अंतिम मैच में भारत पहले बॉलिंग करने उतरा
  • शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने दिए शुरुआती झटके

India (IND) vs Bangladesh (BAN), Shardul Thakur wicket video: कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के अंतिम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैदान पर उतरते ही अपना दबदबा दिखाया। सबसे पहला झटका मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तीसरे ओवर में लिटन दास के रूप में दे दिया। शमी ने लिटन को बोल्ड किया। वहीं अगले ही ओवर में जिस तरह से शार्दुल ठाकुर ने ओपनर तन्जिद हसन को आउट किया, उसका नजारा देखने लायक था, हालांकि बल्लेबाज से यहां बड़ी चूक भी हुई।

सबसे पहले शमी ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लिटन दास को शून्य पर बोल्ड कर दिया। ये एक शानदार गेंद थी जिस पर बल्लेबाज को बचने का कोई उपाय नहीं दिखा। आउट होने के बाद बांग्लादेश के दूसरे ओपनर तन्जिद हसन पारी को संभालने का प्रयास कर रहे थे। वो 11 गेंदों में 13 रन बना चुके थे। तभी चौथे ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी जिसको तन्जिद हसन समझ ही नहीं सके और पुल शॉट के लिए प्रयास कर दिया। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और उनका लेग स्टंप उखड़ गया। इस तरह बांग्लादेशी टीम को 15 रन के अंदर दूसरा झटका लग गया।

End Of Feed