Asia Cup 2023, IND vs NEP Pitch Report, Weather: बारिश ने डाली भारत-नेपाल मैच में बाधा
Asia Cup 2023, IND vs NEP ODI Pitch Report Pallekele International Cricket Stadium and Kandy Weather Forecast Today: आज (4 September 2023) एशिया कप 2023 में आज भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं। भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप ए के मुकाबले की अहमियत बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैंडी में मौसम का ताजा हाल।
भारत बनाम नेपाल पिच और मौसम का हाल
India vs Nepal (IND vs NEP) Pitch Report Pallekele International Cricket Stadium, Kandy Weather: एशिया कप 2023 में आज भारत और नेपाल का आमना सामना होगा। भारत और नेपाल की टीमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के मैदान में दो-दो हाथ करेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच इसी मैदान पर खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला सुपर फोर राउंड नें पहुंचने के लिहाज से अहम हो गया है। टीम इंडिया को जीत सुपर फोर राउंड में पहुंचा देगी। वहीं अगर मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो भी भारतीय टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर-4 राउंड में पहुंच जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में भारत पाकिस्तान मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
बारिश ने डाला खलल
भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी बारिश ने बाधा डाली है। नेपाल की पारी के 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा है। मैच के दौरान लगातार बादल छाए हुए हैं ऐसे में मैच के पूरे होने की संभवना बेहद कम है। मैच के ताजा हाल के लिए देखिए टाइम्स नाउ संवाददाता अंकन केर की ताजा रिपोर्ट
IND vs NEP LIVE SCORE: भारत-नेपाल मैच का ताजा स्कोर यहां क्लिक करके देखें
कैसी होगी भारत-नेपाल मैच की पिच रिपोर्ट? (IND vs NEP Pitch Report)
भारत-नेपाल का मुकाबला श्रीलंका के वादियों वाले शहर कैंडी के पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान पर मौजूदा एशिया कप के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका को जीत मिली थी। वहीं दूसरा मुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच यहां खेला गया जो एक पारी से ज्यादा नहीं खेला जा सका था। उस मुकाबले में बादलों और बारिश के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के सामना कहर बरपाया। पिच पर स्विंग और पेस के साथ शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह ने कहर बरपाते हुए भारत के सभी 10 विकेट झटके थे। ऐसे में भारत-नेपाल के बीच मुकाबले में भी ऐसी ही पिच रहने की संभावना है। जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी। लेकिन मौसम पर सबकी नजर रहेगी।
IND vs NEP LIVE STREAMING: भारत-नेपाल मैच कब और कहां देखें, यहां जानिए
आज भारत-नेपाल मैच के दौरान कैसा रहेगा कैंडी का मौसम? (Kandy Weather Forecast Today)
कैंडी में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। मैच दोपहर में खेला जाएगा स्थानीय समयानुसार दो बजे बारिश होगी। इसके बाद मैच शुरू होगा। इसके बाद बारिश रुक जाएगी। लेकिन चार बजे फिर बारिश शुरू होगी। ऐसे में मैच के दौरान बारिश के बार बार आने की संभावना है। कैंडी में लगातार बादल छाए हुए हैं। ऐसे में बारिश तो होगी लेकिन कितनी और कब यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शाम के वक्त बारिश की संभावना 49 से 57 प्रतिशत तक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited