Asia Cup 2023, IND vs SL, Super 4: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल का टिकट पक्का करने उतरेगा भारत, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें
India vs Sri Lanka, Match Preview: एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड में भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस अहम मुकाबले से जुड़ी अहम बातें...
भारत बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू
कोलंबो: भारत और श्रीलंका की टीमें मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की संभावना के बीच एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और श्रीलंका दोनों के लिए ही सुपर फोर का ये मुकाबला फाइनल में एंट्री के लिहाज से अहम है। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहती है तो फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। वहीं श्रीलंका की इस मैच में जीत पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बन जाएगी।
भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों को दे सकती है आराम
भारतीय टीम लगातार दो दिन से कोलंबो के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए थी। मंगलवार को वो लगातार तीसरे दिन मैदान पर उतरेगी। टीम के खिलाड़ी थके हुए हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कुछ रद्दोबदल कर सकता है और अन्य खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जिससे के अहम खिलाड़ियों को चोट से बचाया जा सके। पाकिस्तान के खिलाफ 228 रन के बड़े अंतर से टीम का नेट रन रेट +4.560 हो गया है। ऐसे में मौसम की मार या हार दोनों उसका फाइनल का टिकट नहीं छीन सकती है। ऐसे में शुभमन गिल और विराट कोहली के बगैर भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतर सकती है।
लगातार 14वीं जीत और फाइनल पर होगी श्रीलंका की नजर
वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की बात करें तो वो शानदार प्रदर्शन कर रही है। लगातार 13 वनडे मैचों में जीत हासिल करने के बाद उनका आत्मनविश्वास सातवें आसमान पर है। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम को हलके में तो नहीं लेगी। श्रीलंका की टीम में पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को बड़े रोमांचक मुकाबले में मात दी। श्रीलंका के स्पिनरों खासकर महीष तीक्ष्णा और युवा तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई। इससे पहले बल्लेबाजों ने भी बखूबी अपना काम कर दिया था। युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लागे भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। ऐसे में श्रीलंकाई टीम अपनी प्लेइंग-11 में बगैर किसी बदलाव किए मैदान में उतरेगी। जिससे कि वो घरेलू दर्शकों के सामने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा , दुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कसुन राजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited