IND vs PAK Head to Head: भारत पाकिस्तान की वनडे में अबतक कैसी रही है भिड़ंत? जानिए किसका पलड़ा है भारी

IND vs PAK Head to Head: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में आज पल्लेकेल में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानिए किस टीम का पलड़ा है आकंड़ों में भारी। क्या कहते हैं नंबर्स।

IND vs PAK Head to Head

भारत बनाम पाकिस्तान, हेड टू हेड

पल्लेकेल: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला आज श्रीलंका के पल्लेकेल में खेले जाएगा। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों का आमना-सामना चार साल लंबे अंतराल के बाद होगा। द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों के टूटने के बाद भारत पाकिस्तान की टीमें एशिया कप और वर्ल्ड कप में एक दूसरे से भिड़ती है।
ऐसे में साल 2019 के विश्व कप के दौरान ग्रुप दौर के मुकाबले में मैनचेस्टर में दोनों की भिड़ंत हुई थी और बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में बाजी भारत के हाथ लगी थी। ऐसे में पल्लेकेल में भी बारिश का साया मंडरा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि बारिश इस महामुकाबले पर पानी फेर सकती है।

बारिश की है आशंका

दोनों टीमों बराबरी पर नजर आ रही हैं। दोनों का फॉर्म शानदार है। ऐसे में अगर बारिश की आशंका के बीच मैच संभव हो सका तो दोनों के बीच इस बार कांटे की टक्कर होगी। पाकिस्तान अपनी बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी का दंभ भर रहा है। वहीं भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों के दम पर मैदान पर धमाल मचाने को बेताब है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पुराना रिकॉर्ड किस टीम के साथ है और किसकी जीत की संभावना जता रहा है।

पाकिस्तान का पलड़ा है आंकड़ों में भारी

भारत पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 132 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से 55 में टीम इंडिया को 73 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है। इसमें से 4 मैच बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए। साल 2000 से पहले पाकिस्तानी टीम से पार पाना टीम इंडिया के लिए थोड़ा मुश्किल माना जाता था लेकिन साल 2000 बाद से आकंड़े पूरी तरह बदल गए। दोनों के बीच मैच भी कम खेले गए लेकिन भारतीय टीम की दबदबा बढ़ता चला गया। साल 2000 से 2023 तक भारत पाक के बीच कुल 35 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 18 में टीम इंडिया और 13 में पाकिस्तान विजयी रहा जबकि 4 मुकाबले बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए।

एशिया कप में भारत का रहा है बोलबाला

एशिया कप इतिहास में वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच हुई भिड़त के आंकड़ों पर नजर डालें तो मुकाबला तकरीबन बराबरी का नजर आता है। दोनों के बीच एशिया कप में खेले 13 मैच में से 7 में में टीम इंडिया और 5 में पाकिस्तान की टीम विजयी रही है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited