IND vs PAK Head to Head: कोलंबो के इस मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है भारत का रिकॉर्ड, यहां जानिए

India vs Pakistan Head to Head: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों का श्रीलंका में कैसा है रिकॉर्ड।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड।

India vs Pakistan Head to Head: एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला आज खेला जाएगा। रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारत का सामना एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेली है, जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली है। भारत नई रणनीति के साथ कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, ताकि वह इस मैदान पर जीत का खाता खोल सके। वहीं, एशिया कप में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होगी। इससे पहले दोनों टीमें लीग मुकाबले में आपस में भिड़ी थी, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका था।
संबंधित खबरें

19 साल बाद कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने होगी दोनों टीमें

संबंधित खबरें
भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए खास है, क्योंकि इस मैदान पर दोनों टीमें 19 साल के बाद आने सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें 25 जुलाई 2004 में भिड़ी थी। इस मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा 15 सितंबर 1994 को भी उतरी थी, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जा सका था।
संबंधित खबरें
End Of Feed