IND vs PAK Highlights: बारिश ने बिगाड़ा खेल! इंडिया-पाकिस्तान मैच रद्द, पर रच गया यह इतिहास

IND vs PAK Highlights: बारिश ने बिगाड़ा खेल! इंडिया-पाकिस्तान मैच रद्द, पर रच गया यह इतिहास
India vs Pakistan, IND vs PAK Cricket Highlights Today Match, Kandy (भारत बनाम पाकिस्तान आज के मैच की हाइलाइट्स): भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (दो सितंबर, 2023) को वनडे मैच रद्द हो गया। एशिया कप के तहत श्रीलंका में हुए इस मुकाबले में पूरा खेल बारिश ने बिगाड़ा। बूंदाबांदी मैच चालू होने के पहले शुरू हुई थी, जो कि बाद में तेज हो गई थी। खेल के बीच में भी दो-तीन दफा पानी गिरा। यह आगे ऐसा गिरा कि दूसरी पारी हो ही न सकी और मैच कैंसल करते हुए दोनों टीम्स को एक-एक प्वॉइंट बांट दिए गए। वैसे, ग्रुप स्टेज के तहत इस तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। 48.5 ओवर्स में ऑल आउट होकर भारतीय खेमे ने 266 रन बनाए थे, जबकि जवाबी पारी में जीत के लिए पाक टीम को 267 रन चाहिए थे। चूंकि, पानी रुका नहीं इसलिए पाक की बैटिंग की बारी ही नहीं आई और मुकाबला रद्द करना पड़ा। नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए अपडेट्सः
IND vs PAK Match LIVE Score: WATCH HERE | IND VS PAK MATCH LIVE TELECAST LINK
IND vs PAK मैच के बाद कैसा है प्वॉइंट टेबल का हाल? देखें

पाक बनाम भारत मैच का क्या है ताजा अपडेट?
एशिया कप के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार
एशिया कप (वनडे) के इतिहास में शनिवार (दो सितंबर, 2023) को नया रिकॉर्ड बन गया। विपक्षी टीम के सभी10 विकेट्स पेसर्स ने झटके।बारिश ने किरकिरा किया मजा, पर फैंस का उत्साह न हुआ कम

मैच लोकेशन पर फिर से बारिश, पूरा मैदान कवर
इंडिया-पाकिस्तान के बीच फिर से बारिश हुई, जिसके चलते दूसरी इनिंग्स में देरी हुई। पानी ऐसे वक्त पर गिरने लगा, जब पाक टीम को बैटिंग करनी थी। आनन-फानन ग्राउंड को कवर किया गया और दोनों टीम्स के खिलाड़ी पानी रुकने का इंतजार करने लगे।PAK के शाहीन अफरीदी का जलवा, झटके चार विकेट
पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी ने इंडिया के खिलाफ इस मुकाबले में अब तक चार विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा का विकेट लिया।हार्दिक को भी सताएगा सेंचुरी न पूरी कर पाने का मलाल
ईशान किशन (82) के बाद हार्दिक पंड्या भी अपना सैकड़ा न पूरा कर सके। 90 बॉल्स का सामना करने के साथ वह 87 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी की बॉल पर सलमान अली अघा ने उनका कैच लपका। 96.67 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले पंड्या ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा था।IND vs PAK LIVE Score: हार्दिक पंड्या भी आउट, टीम को छठा झटका

भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता के बीच खिलाड़ियों में हैं मधुर संबंध
विराट कोहली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के पास जाते हैं, उन्हें गले लगाते हैं और फिर आपस में कुछ बातें करके हंसने लग जाते हैं। भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर चिर प्रतिद्वंदी माना जाता है लेकिन इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे संबंध रहे हैं जिसकी एक बानगी कोहली और रऊफ की मुलाकात ने यहां पेश की। कोहली ने बाद में पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान से भी मुलाकात की और उनके साथ कुछ पल बिताए। यही नहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रऊफ के साथ पालेकल की पिच को लेकर चर्चा की। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच इस तरह की मुलाकात के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया है।IND vs PAK LIVE Score: टीम इंडिया ने यूं छुआ 200 का आंकड़ा
36.4 ओवर्स (221 बॉल्स) में टीम इंडिया ने 200 रन का आंकड़ा छुआ, जबकि इस स्कोर में 17 एक्ट्रा रन भी शामिल रहे।सैकड़े से चूक गए किशन, बड़े शॉट के चक्कर में गंवा बैठे कैच
टीम इंडिया को पांचवां झटका ईशान किशन के रूप में लगा। वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना कैच गंवा बैठे। यही वजह थी कि वह अपना सैकड़ा पूरा करने से पहले ही आउट हो गए। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 81 बॉल्स का सामना करते हुए 82 रन बनाए, जिसमें उन्होंने नौ चौके और दो छक्के जड़े थे। वह इस दौरान101.23 के स्ट्राइक रेट से खेले। हारिस राउफ की बॉल पर बाबर आजम ने उनका कैच लपका।IND vs PAK LIVE Score: किशन के बाद पंड्या का पचासा पूरा
टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने शानदार साझेदारी करते हुए रन जुटाए। 54 गेंदों पर 50 रन बनाते हुए पहले किशन ने अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसके कुछ ही देर बाद पंड्या ने 62 बॉल्स का सामना कर 50 रन जोड़े।ईशान का अर्धशतक, हार्दिक भी बढ़े पचासे की ओर
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ईशान किशन अर्धशतक जड़ चुके हैं और हार्दिक पांड्या अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।टीम इंडिया 150 के करीब
पिच पर ईशान किशन और हार्दिक पांड्या (नाबाद 37 रन)। भारत 150 रन के करीब।ईशान किशन का अर्धशतक
ईशान किशन ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 54 गेंदों में 50 रन पूरे किए।भारतीय टीम को चौथा झटका, गिल भी गए
टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगा। वह 14वें ओवर में 32 बॉल का सामना करने के बाद 10 रन बनाकर आउट हो गए। वह इस दौरान सिर्फ एक चौका जड़ सके।रुकी बारिश और निकल आई धूप, खेल शुरू
मैच एक बार फिर से चालू हो गया है। बारिश के बाद इस बार हल्की सी धूप निकल आई है, जबकि पिच पर पाकिस्तानी बॉलर्स का ईशान किशन और शुभमन गिल सामना कर रहे हैं।IND vs PAK LIVE Score: फिर से थमा मुकाबला, डाले गए कवर्स
बारिश की वजह से इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो रहा यह मुकाबला एक बार फिर से थम गया है। मैदान को फिलहाल कवर्स से ढंक दिया गया है।PAK के पेसर्स के आगे लड़खड़ाई टीम इंडिया, अय्यर भी आउट
पाकिस्तान के पेसर्स के आगे फिलहाल टीम इंडिया की लय लड़खड़ा हुई दिख रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम का स्कोर 50 भी नहीं पार हुआ और तीसरा झटका लग गया। नौवें ओवर में वह हारिस राउफ की बॉल पर फकर जमां को अपना कैच दे बैठे। अय्यर ने नौ बॉल्स पर 14 रन बनाए, जिनमें दो चौके भी थे।IND vs PAK LIVE Score: शाहीन अफरीदी की आंधी में उड़े विराट
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की आंधीनुमा बॉलिंग की रफ्तार के सामने टीम इंडिया के विराट कोहली भी न टिक सके। वह सात बॉल का सामना करने के बाद चार रन बनाकर बोल्ड हो गए। कोहली ने इस दौरान एक चौका जड़ा था। अफरीदी ने इससे पहले रोहित का विकेट चटकाया था।IND vs PAK LIVE Score: टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित आउट
टीम इंडिया को कैप्टन रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। वह शाहीन अफरीदी की बॉल पर बोल्ड हुए। 22 बॉल्स शर्मा सिर्फ 11 रन बना पाए, जिनमें दो चौके शामिल थे। इस दौरान वह 50 के स्ट्राइक रेट के साथ खेले।IND vs PAK LIVE Score:...जब टिप-टिप बरसा पानी

IND vs PAK LIVE Score: बल्लेबाजी के लिए यूं बेताब नजर आए विराट

बारिश ने मैच में डाला खलल, रुका खेल

CSK vs DC Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

CSK vs DC Live, CSK बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

CSK vs DC Dream11 Prediction: चेन्नई और दिल्ली का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs DC Pitch Report: चेन्नई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025: 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए दिग्वेश राठी पर दोबारा लगा जुर्माना, कप्तान पंत पर भी लिया गया एक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited