Asia Cup 2023, IND vs PAK: केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शानदार पचासा, आलोचकों को दिया करारा जवाब

चोट से उबरकर भारतीय टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद केएल राहुल

कोलंबो: कड़ा आलोचनाओं के बीच भारतीय टीम में चोट से उबरकर वापसी करने वाले केएल राहुल ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से राहुल के एकादश में शामिल होने का मौका मिला। हाथ आए इस मौके को राहुल ने खाली नहीं जाने दिया।

संबंधित खबरें

60 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

संबंधित खबरें

रविवार को 17 रन बनाकर नाबाद रहे राहुल ने रिजर्व डे पर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना क्लास दिखाया और 60 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया। तकरीबन 6 महीन बाद टीम इंडिया में वापसी करते हुए राहुल के लिए ऐसी पारी खेलना बहुत जरूरी थी। उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल करने का जोखिम टीम मैनेजमेंट और चयनसमिति ने उठाया है। खुद को साबित करने का उनके पास आखिरी मौका है अगर वो इस बार कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खतरे में पड़ जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले मुकाबले में उन्हें अपना लोगा फिर मनवाया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed