IND vs PAK: आज शाहीन ने ऐसी बॉलिंग करी, रोहित और विराट झेल पाए नहीं...[VIDEO]

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज पाकिस्तान के बांए हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का सामना पल्लेकल में नहीं कर पाए। दोनों को शाहीन ने शानदार अंजाद में बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया।

Virat Kohli and Shaheen Shah Afridi

विराट कोहली और शाहीन शाह अफरीदी

पल्लेकेल: भारत के खिलाफ पाकिस्तान स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआती ओवरों में अपनी करिश्माई गेंदबाजी जारी रखी। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की और 4.2 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। बारिश के बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो शाहीन ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी।

शाहीन के कहर का नहीं कर पाए रोहित-शाहीन

पांचवें ओवर की आखिरी गेंद टिप्पा खाकर अंदर की ओर आई और रोहित पेस से गच्चा खा गए। ओवर द विकेट गेंदबाजी करते हुए शाहीन रोहित का ऑफ स्टंप उड़ा दिया। रोहित 22 गेंद में 11 रन बना सके। इसके बाद अगले ओवर में शाहीन ने अपनी लय को बनाए रखा। विराट संभलकर उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सातवें ओवर की तीसरी गेंद विराट के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स पर जा भिड़ी। विराट 7 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 6.3 ओवर में 27 रन पर 2 विकेट हो गया।

बांए हाथ का गेंदबाज फिर बना परेशानी

शाहीन अफरीदी ने ऐसी शानदार गेंदबाजी की कि रोहित और विराट जैसे मझे हुए धाकड़ बल्लेबाज झेल नहीं पाए। विराट और रोहित के आउट होने के बाद भी शाहीन ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और शुभमन गिल को लगातार परेशान करते रहे। भारतीय टीम के लिए बांए हाथ का गेंदबाज एक बार फिर परेशानी का सबब बन गया। पिछले कई सालों से भारतीय टीम बांए हाथ के गेंदबाजों का तोड़ नहीं ढूंढ पाई है। शाहीन ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर में 2 मेडन सहित 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने में अहम भूमिका अदा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited