IND vs PAK: भारत-पाक सुपर फोर मुकाबले पर भी बारिश का साया, जानिए कोलंबो में कैसा है मौसम का हाल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में खेले जाने वाले दूसरे महामुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। जानिए कैसा है कोलंबो में मौसम का हाल?

भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच वेदर अपडेट्स(साभार सोशल मीडिया)

IND vs PAK Super 4 Match Weather updates: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप ए का पल्लेकल में खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 266 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इसके बाद दूसरी पारी का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका और प्रशंसकों की आशाओं और अरमानों पर पारी फिर गया। लेकिन एक बार फिर दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ने को तैयार हैं। लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन बन सकती है। मैच कोलंबो में खेला जाना है। कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है और हालात में 10 सितंबर तक सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

कोलंबो में बारिश की है पूरी संभावना

संबंधित खबरें

कोलंबो में मौजूदा टाइम्स नाउ संवाददाता अंकन कर के मुताबिक, कोलंबो में घने बादल छाए हुए हैं। श्रीलंका के मौसम विभाग ने 10 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है। केवल भारत-पाकिस्तान ही नहीं कोलंबो में खेले जाने वाले सुपर फोर के सभी मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं। भारतीय टीम कोलंबो पहुंच चुकी है। गुरुवार को अभ्यास के वैकल्पिक सत्र में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इनडोर प्रैक्टिस की। इसके बावजूद भारतीय टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed