Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह, जानिए क्या है वजह?

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले से पहले स्वदेश लौट आए हैं। जानिए क्या है वजह?

जसप्रीत बुमराह

मुख्य बातें
  • नेपाल के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले से पहले मुंबई लौटे बुमराह
  • पिता बनने की लग रही हैं अटकलें
  • मार्च 2021 में संजना और जसप्रीत की हुई थी शादी

पल्लेकल: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अचानक स्वदेश लौट गए हैं। बुमराह के मुंबई लौटने की वजह व्यक्तिगत हैंऔर वो सुपर 4 मुकाबलों के लिए वापस लौट आएंगे। हालांकि बारिश की वजह से भारत-नेपाल के मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। बुमराह की फिटनेस घर वापसी की वजह नहीं है। अटकलें लग रही हैं कि बुमराह पिता बनने वाले हैं। उन्होंने घर वापसी के लिए बीसीसीआई से अनुमति ली है। कल के मुकाबले के बाद भारतीय टीम पांच दिन तक कोई मैच नहीं खेलेगी।

संबंधित खबरें

भारत पाक सुपर 4 मुकाबले से पहले आ जाएंगा वापस

संबंधित खबरें

कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात बारिश की वजह से बन गए हैं। ऐसे में सुपर-4 के मुकाबलों को कोलंबो से डाम्बूला शिफ्ट करने पर एसीसी चर्चा कर रहा है। ऐसी अटकलों के बीच बुमराह स्वदेश लौट आए हैं। भारतीय टीम अगर सुपर 4 में पहुंचती है तो भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 10 सितंबर को होगी। उससे पहले वो टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed