Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह, जानिए क्या है वजह?
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले से पहले स्वदेश लौट आए हैं। जानिए क्या है वजह?
जसप्रीत बुमराह
- नेपाल के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले से पहले मुंबई लौटे बुमराह
- पिता बनने की लग रही हैं अटकलें
- मार्च 2021 में संजना और जसप्रीत की हुई थी शादी
पल्लेकल: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अचानक स्वदेश लौट गए हैं। बुमराह के मुंबई लौटने की वजह व्यक्तिगत हैंऔर वो सुपर 4 मुकाबलों के लिए वापस लौट आएंगे। हालांकि बारिश की वजह से भारत-नेपाल के मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। बुमराह की फिटनेस घर वापसी की वजह नहीं है। अटकलें लग रही हैं कि बुमराह पिता बनने वाले हैं। उन्होंने घर वापसी के लिए बीसीसीआई से अनुमति ली है। कल के मुकाबले के बाद भारतीय टीम पांच दिन तक कोई मैच नहीं खेलेगी।
भारत पाक सुपर 4 मुकाबले से पहले आ जाएंगा वापस
कोलंबो में बाढ़ जैसे हालात बारिश की वजह से बन गए हैं। ऐसे में सुपर-4 के मुकाबलों को कोलंबो से डाम्बूला शिफ्ट करने पर एसीसी चर्चा कर रहा है। ऐसी अटकलों के बीच बुमराह स्वदेश लौट आए हैं। भारतीय टीम अगर सुपर 4 में पहुंचती है तो भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत 10 सितंबर को होगी। उससे पहले वो टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे।
पिता बनने की लग रही हैं अटकलें
माना जा रहा है कि जसप्रीत पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से वो आनन-फानन में मुंबई वापस लौटे हैं। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भी लंबे समय से नजर नहीं आई हैं। ऐसे में अचानक घर लौटना और पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर के मुकाबले से पहले टीम से वापस जुड़ने की खबर इन अटकलों के सही ठहरा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर बुमराह के परिवार की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है। बुमराह और संजना मार्च, 2021 को विवाह बंधन में बंधे थे। दो साल बाद उनके घर में किलकारी गूंजने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited