Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, इस युवा गेंदबाज के खेलने पर संशय

Asia Cup 2023, Naseem Shah injured: एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। सुपर फोर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि टीम के युवा गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। हालांकि, उनके इंजरी को लेकर फाइनल अपडेट नहीं आया है।

चौका रोकने के दौरान नसीम शाह चोटिल हो गए थे। (फोटो- Disney Hotstar ScreenGrab)

Asia Cup 2023, Naseem Shah injured: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाएं हाथ में चोट लगने की आशंका है। बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के एशिया कप के सुपर चार मैच के दौरान नसीम को चोट लगी। बांग्लादेश की पारी के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद नईम को गेंदबाजी की जिन्होंने गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया। नसीम ने गेंद को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर गोता लगाया। इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना हाथ पकड़ लिया और उन्हें दर्द में देखा गया।
संबंधित खबरें
टीम फिजियो तुरंत उपचार के लिए मैदान में आए जबकि नसीम मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट तक जमीन पर लेटे रहे। हालांकि नसीम की चोट का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रविवार को कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले इससे पाकिस्तानी खेमे में चिंता बढ़ गई है।
संबंधित खबरें
साथ ही अगले महीने से भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप होने के कारण नसीम की चोट से पाकिस्तान की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। नसीम ने पाकिस्तान के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 4.29 की इकोनॉमी दर से पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 36 रन देकर तीन विकेट लिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed