Asia Cup 2023: नेपाल क्रिकेट टीम ने रच दिया इतिहास, पहली बार एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पांच टीमें पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। अब नेपाल ने भी पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है।

नेपाल क्रिकेट टीम ने एशिया कप में बनाई जगह (@CricketNep)

Asia Cup 2023: नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए Asia Cup 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसा पहली बार है कि यह एशियाई टीम एशिया कप में खेलने जा रही है। एक मई को एसीसी प्रीमियर लीग में हुए मुकाबले में नेपाल की टीम ने यूएई की टीम को पटखनी देकर एशिया कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दें, एशिया कप के लिए पांच टीमें पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब नेपाल इस टूर्नामेंट में खेलने वाली छठी टीम बन गई है। पांच टीमों में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें भी शामिल हैं। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम ने भी एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है।

यूएई को किया बाहरबता दें, नेपाल की क्रिकेट टीम ने यूएई को एशिया कप से बाहर किया है। पिछली बार इस टूर्नामेंट में यूएई की टीम ने भी क्वालीफाई किया था, वह इस कप में पहुंचने वाली छठी टीम थी। हालांकि, नेपाल ने इस बार उसे बाहर कर दिया है। बता दें, सोमवार को हुए मुकाबले में यूएई की टीम 33.1 ओवर में 117 रन ही बना सकी, वहीं बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 30.2 ओवर में 118 रन बनाकर यूएई को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

End Of Feed