Asia Cup 2023, PAK vs NEP Pitch Report, Weather: पाकिस्तान-नेपाल वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

Asia Cup 2023, PAK vs NEP ODI Pitch Report Multan Cricket Stadium and Multan Weather Forecast Today: आज (30 August 2023) एशिया कप 2023 का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और मुल्तान के मौसम का हाल।

पाकिस्तान-नेपाल मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 का आगाज आज
  • पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा पहला मैच
  • मुल्तान में खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
PAK vs NEP (Pakistan vs Nepal) Pitch Report, Multan Cricket stadium, Multan Weather Forecast Today Match: एशिया की टॉप-6 टीमों के बीच आज से एशिया कप 2023 के खिताब के लिए भिड़ंत शुरू होगी। इस चैंपियनशिप की मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच आज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
पाकिस्तान और नेपाल की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप इतिहास में ये पहला मुकाबला होगा। हर मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम यहां पर विरोधी टीम से दो कदम आगे नजर आती है, ऊपर से मुकाबला भी पाकिस्तान की जमीन पर होने जा रहा है इसलिए नेपाल क्रिकेट टीम के मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं। जबकि नेपाल की कप्तानी कर रहे हैं टूर्नामेंट के सबसे युवा कप्तान 20 वर्षीय रोहित पॉडेल (Rohit Paudel)। अब तक पाकिस्तान और नेपाल के बीच सिर्फ एशिया कप ही नहीं, बल्कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं कि आज कैसी होगी मुल्तान की पिच रिपोर्ट और वहां के मौसम की स्थिति।
End Of Feed