Asia Cup 2023: अब एशिया कप से हट सकता है पाकिस्तान, ‘हाइ्ब्रिड मॉडल' को श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने खारिज किया

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 से हट सकती है। दरअसल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी पहले ही कह चुके हैं कि अगर ये टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला गया तो वो उससे हट जाएंगे और विरोध करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (AP)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023
  • एशिया कप से हट सकता है पाकिस्तान
  • तीन एशियाई देशों ने खारिज किया उनका 'हाइब्रिड मॉडल'

Asia Cup 2023: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज करने के बाद मेजबान पाकिस्तान सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से हट सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के अनुसार पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे।

भारत के सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने के बाद यह विचार पेश किया गया था। हालांकि अब यह स्पष्ट हो गया है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी ने टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का समर्थन किया है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘अब यह सिर्फ औपचारिकता रह गई है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य वर्चुअल या सदस्यों की मौजूदगी में बैठक करें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पीसीबी को अब पता है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप के लिए उसके हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे।’’

End Of Feed