Asia Cup 2023: मेजबान पाकिस्तान ने रखा भारत के मैचों को लेकर 'हाइब्रिड मॉडल' वाला प्रस्ताव
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में भारत के मैचों के आयोजन के लिए एशिया क्रिकेट काउंसिल के सामने हाइब्रिड मॉडल वाला प्रस्ताव रखा है। जानिए क्या है पूरा मामला? पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इस बारे में क्या कहा है।
रोहित शर्मा और बाबर आजम
लाहौर: एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन गया है। बीसीसीआई द्वारा एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ तौर पर इनकार किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल वाला प्रस्ताव भारतीय टीम के मैचों को लेकर रखा है। जिसमें पाकिस्तान अपने मैच घरेलू सरजमीं पर और भारतीय टीम न्यूट्रेल वेन्यू पर खेलेगी।
बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा से है आस
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत दौरे पर जाने वाले हैं। गोवा में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन काउंसिल की बैठक में वो शिरकत करेंगे। ऐसे में नजम सेठी को लगता है कि उनकी भारत यात्रा इस समस्या के समाधान में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा, हमसे कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर रहे हैं। अगर ऐसा साल 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होगा तो शायद भारत पाकिस्तान दौरे के लिए राजी हो जाए। सेठी ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे कहा, हमें एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करने और विश्व कप के लिए भारत दौरे पर जाने की सलाह दी गई है।
विश्व कप में भारत को भी लागू करना पड़ेगा हाइब्रिड मॉडल
नजम सेठी ने कहा, अगर पाकिस्तान भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करता है। तो भारत को भी आगामी अक्टूबर नवंबर में अपनी मेजबामी में विश्व कप के दौरान ये हाइब्रिड मॉडल अपनाना होगा। हमें लगता है कि आगामी विश्न कप के दौरान भी यह हाइब्रिड मॉडल लागू हो सकता है। पहले पाकिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा था लेकिन अब ऐसा कोई मसला नहीं है तो भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए क्यों तैयार नहीं है।
एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने नहीं दिया है पीसीबी को जवाब
बीसीसीआई के मौजूदा महा सचिव जय शाह एसीसी के अक्ष्यक्ष भी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के प्रस्ताव पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अन्य एसीसी सदस्य भी चाहते हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर हो जिससे कि खर्च कम हो और मेजबानी पाकिस्तान ही करे।
छह देश करेंगे एशिया कप 2023 में शिरकत
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शिरकत करेंगी। एक टीम क्वालीफायर्स के जरिए टूर्नामेंट में एंट्री करेगी। जो कि फिलहाल नेपाल में खेला जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited