Asia Cup 2023: मेजबान पाकिस्तान ने रखा भारत के मैचों को लेकर 'हाइब्रिड मॉडल' वाला प्रस्ताव

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 में भारत के मैचों के आयोजन के लिए एशिया क्रिकेट काउंसिल के सामने हाइब्रिड मॉडल वाला प्रस्ताव रखा है। जानिए क्या है पूरा मामला? पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इस बारे में क्या कहा है।

रोहित शर्मा और बाबर आजम

लाहौर: एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन गया है। बीसीसीआई द्वारा एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ तौर पर इनकार किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल वाला प्रस्ताव भारतीय टीम के मैचों को लेकर रखा है। जिसमें पाकिस्तान अपने मैच घरेलू सरजमीं पर और भारतीय टीम न्यूट्रेल वेन्यू पर खेलेगी।

संबंधित खबरें

बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा से है आस

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत दौरे पर जाने वाले हैं। गोवा में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन काउंसिल की बैठक में वो शिरकत करेंगे। ऐसे में नजम सेठी को लगता है कि उनकी भारत यात्रा इस समस्या के समाधान में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा, हमसे कहा गया है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर रहे हैं। अगर ऐसा साल 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होगा तो शायद भारत पाकिस्तान दौरे के लिए राजी हो जाए। सेठी ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे कहा, हमें एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर करने और विश्व कप के लिए भारत दौरे पर जाने की सलाह दी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed