Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच के रद्द होने के बाद जाम में फंसी पाकिस्तानी टीम, देखिए [VIDEO]

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पल्लेकल में खेले गए एशिया कप के मुकाबले के रद्द होने के बाद स्टेडियम के बाहर जाम में फंस गई। देखिए पूरा वीडियो।

ट्रैफिक जाम में फंसी पाकिस्तान की टीम बस

पल्लेकल: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को पल्लेकल में खेला गया एशिया कप का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होते ही मेजबान पाकिस्तान एशिया कप के सुपर फोर राउंड में पहुंच गया। भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी टीम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ढेर हो गई।

संबंधित खबरें

हाथ से फिसला भारत के खिलाफ जीत का मौका

संबंधित खबरें

पाकिस्तानी पेसर्स ने भारतीय टीम को शुरुआत में ही 66 रन पर 4 विकेट चटकाकर बैकफुट पर धकेल दिया था। लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई लेकिन पारी के आखिरी ओवरों में फिर लड़खड़ाकर 266 के स्कोर पर ढेर हो गई। शाहीन ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के पास मैच में जीत हासिल करने का शानदार मौका था लेकिन बारिश ने उसका खेल बिगाड़ दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed