Asia Cup 2023: अपने ही दिए मॉडल से खुश नहीं है पाकिस्तान, मैचों की संख्या पर जताया ऐतराज

Asia Cup 2023, Pakistan Model: एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर अपनी नारजगी जाहिर की। इस बार बोर्ड ने अपने ही मॉर्डल को लेकर नाराजगी जताई है। दुबई में होने वाली एसीसी की बैठक में पाक बोर्ड पाकिस्तान में एशिया कप के चार से अधिक मैचों के आयोजन की मांग करने की तैयारी कर रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर से)

Asia Cup 2023, Pakistan Model: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) रविवार को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में पाकिस्तान में एशिया कप के चार से अधिक मैचों के आयोजन की मांग करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पीसीबी सहित सभी हितधारकों ने एशिया कप के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार कर लिया था जिसके बाद एसीसी ने घोषणा की थी कि 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव इसलिए रखा गया क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। पीसीबी क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष जका अशरफ ने हालांकि इस सप्ताह के शुरू में आईसीसी बैठक के लिए डरबन में मौजूद एसीसी सदस्य बोर्ड के अधिकारियों के सामने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। जब एशिया कप की तिथियों की घोषणा की गई तब अशरफ इस पद पर नहीं थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed