Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर पाकिस्तान की नई डिमांड, नए वेन्यू का दिया सुझाव

Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चीफ ने वेन्यू को लेकर एक नया सुझाव दिया है। इससे पहले वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के न भेजने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

INDIA VS PAKITAN IN ASIA CUP

रोहित शर्मा और बाबर आजम

मुख्य बातें
  • एशिया कप मेजबानी का विवाद
  • बीसीसीआई बनाम पीसीबी
  • पीसीबी चीफ का नया सुझाव

एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच का मामला गरमाता जा रहा है। बीसीसीआई के सचिव जोकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने बीते साल अक्टूबर में ही कह दिया था कि सुरक्षा कारणों को लेकर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।

बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन मिला, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया। ऐसे में पीसीबी की तरफ से यह धमकी सामने आई थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा।

पीसीबी अध्यक्ष ने सुझाया नया वेन्यू

लेकिन अब पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की तरफ से एक नया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एशिया कप के लिए नए वेन्यू का सुझाव दिया है। स्पोर्ट्स आवर से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा 'बतौर मेजबान देश पाकिस्तान का यह अधिकार है कि वह इसके वेन्यू का निर्णय करे और इंग्लैंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।'

इससे पहले पीटीआई से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा था कि यदि भारत, एशिया कप के लिए पाकिस्तान आता है तो पाकिस्तान भारत के किसी भी वेन्यू पर वर्ल्ड कप खेल सकता है। उन्होंने आगे कहा 'भारत-पाकिस्तान एशियन क्रिकेट काउंसिल के दो ऐसे सदस्य हैं जिससे ACC को 80 प्रतिशत रेवेन्यू मिलता है। अगर पाकिस्तान एशिया कप नहीं खेलेगा तो ब्रॉडकास्टर के सामने समस्या उत्पन्न हो जाएगी।'

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगा। इसको लेकर भी पीसीबी चीफ नजम सेठी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया और हम अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे। फिलहाल इस विवाद का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited