Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर पाकिस्तान की नई डिमांड, नए वेन्यू का दिया सुझाव

Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चीफ ने वेन्यू को लेकर एक नया सुझाव दिया है। इससे पहले वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के न भेजने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

रोहित शर्मा और बाबर आजम

मुख्य बातें
  • एशिया कप मेजबानी का विवाद
  • बीसीसीआई बनाम पीसीबी
  • पीसीबी चीफ का नया सुझाव

एशिया कप की मेजबानी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच का मामला गरमाता जा रहा है। बीसीसीआई के सचिव जोकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं उन्होंने बीते साल अक्टूबर में ही कह दिया था कि सुरक्षा कारणों को लेकर टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।

बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन मिला, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया। ऐसे में पीसीबी की तरफ से यह धमकी सामने आई थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा।

पीसीबी अध्यक्ष ने सुझाया नया वेन्यू

End Of Feed