IND vs PAK, Asia Cup 2023: हिटमैन रोहित ने बताया, महामुकाबले में पाकिस्तानी पेस बैटरी से कैसे पाएंगे पार?
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि उनकी टीम कैसे करेगी शाहीन एंड कंपनी का सामना?
रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए
पल्लेकेली (श्रीलंका): भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि उनके बल्लेबाजों को शनिवार को बहुप्रतीक्षित एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान की दमदार तेज गेंदबाजी तिकड़ी का मुकाबला करने के लिए अपने अनुभव पर भरोसा करना होगा। रोहित और विराट कोहली की अगुवाई वाला भारतीय बल्लेबाजी क्रम जब यहां के पल्लेकेली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे काबिल गेंदबाजों का सामना करेगा तो यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होगी।
रोहित ने मैच पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा,'नेट सत्र में शाहीन, नसीम और रऊफ हमें बल्लेबाजी अभ्यास नहीं कराते हैं। हमारे पास जो गेंदबाज हैं उनसे हम अभ्यास करते हैं। वे सभी कौशल से भरे हुए गेंदबाज हैं। हमें उनके खिलाफ बस अपने अनुभव का उपयोग करना होगा।'
फिटनेस टेस्ट नहीं है एशिया कप
टूर्नामेंट शुरू होने के बाद भी भारतीय टीम कुछ फिटनेस समस्याओं से गुजर रही है। लोकेश राहुल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर एकदिवसीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। रोहित से जब टीम की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह से यह (एशिया कप 2023) फिटनेस टेस्ट नहीं है। यह टूर्नामेंट शीर्ष छह एशियाई टीमों के बीच खेला जाता है। यह एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। फिटनेस टेस्ट, फिटनेस कैंप’ यह सब बेंगलुरु में किया गया था। अब, हमें आगे बढ़ना होगा और अपने प्रतिद्वंद्वी का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम इस (टूर्नामेंट) में क्या हासिल कर सकते हैं।'
अंतिम एकादश का चयन है बड़ी चुनौती
भारत लंबे समय के बाद अपनी पूर्ण टीम के साथ मैदान में उतरेगा। टीम को हालांकि राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी। रोहित ने कहा कि एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चयन में कई खिलाड़ियों का होना अच्छा है। उन्होंने कहा,'चयन को लेकर सिरदर्द न होने के बजाय शायद मुझे इस तरह का सिरदर्द होगा। इस तरह के टूर्नामेंट में चयन के लिए खिलाड़ियों का शानदार समूह होना हमेशा अच्छा होता है। हमारे लिए अंतिम 11 का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है। मैं हालांकि यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमें चोट की कोई चिंता नहीं हो और यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत होगा।'
संतुलित होगी भारत की प्लेइंग-11
रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत के संयोजन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि टीम मैच से पहले हर विभाग की कमी को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा,'देखिए, सभी प्रकार के संयोजन का विकल्प उपलब्ध हैं। हमने कल (बांग्लादेश बनाम श्रीलंका) का मैच देखा। इसमें थोड़ी स्विंग, थोड़ा स्पिन, सब कुछ देखने को मिला। बल्लेबाजों के लिए यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। हमारे बल्लेबाजों के पास अनुभव की कमी नहीं है। मैं उस अनुभव को आने दूंगा और उसके अनुसार खेलूंगा।'
ये नहीं है टी20 मैच, खेलनी होगी लंबी पारी
रोहित ने कहा कि बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियों के मुताबिक खेलना अहम होगा। उन्होंने कहा, 'यह टी20 मैच नहीं है ऐसे में हमें लंबी पारी खेलनी होगी। हम चाहते है कि आक्रामकता बनाये रखते हुए हर खिलाड़ी अपना नैसर्गिक खेल खेले। हमारे कई खिलाडियों को इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है उन्हें हमारी योजना के बारे में पता है। उन्हें पता है कि जब हम किसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलते है तो किस मानसिकता के साथ मैदान पर जाना होता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited