Asia Cup 2023, SL vs BAN Pitch Report, Weather: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

Asia Cup 2023, SL vs BAN ODI Pitch Report Pallekele International Cricket Stadium and Kandy Weather Forecast Today: आज (31 August 2023) एशिया कप 2023 का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगे बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका की टीम। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैंडी का मौसम।

श्रीलंका-बांग्लादेश मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 का दूसरा मैच आज
  • आमने-सामने श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें
  • मुकाबला कैंडी के पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा

SL vs BAN (Sri Lanka vs Bangladesh) Pitch Report, Pallekele International Cricket stadium, Kandy Weather Forecast Today Match: एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को करारी शिकस्त देकर ग्रुप-ए में मजबूती से पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। अब आज टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ग्रुप-बी की दो टीमें आमने-सामने होंगी। टक्कर होगी बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। ये वनडे मुकाबला कैंडी में स्थित पालेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अपने पिछले पांचों वनडे मुकाबले जीते हैं इसलिए वे एशिया कप 2023 का आगाज भी जीत के साथ ही करना चाहेंगे ताकि जीत का ये सिलसिला बरकरार रहे। लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी मुश्किल है चोटिल व बीमार खिलाड़ी, जो कि एक-एक करके हाल में टीम से बाहर हुए हैं और अंतिम समय में उनको टीम में कुछ नई एंट्री शामिल करनी पड़ी हैं। हालांकि फिर भी उनके शीर्ष दिग्गज टीम में मौजूद रहेंगे और घरेलू स्थितियां भी उनके पक्ष में होंगी। दूसरी तरफ है बांग्लादेश की टीम जिनसे श्रीलंका का एशिया कप में छत्तीस का आंकड़ा रहा है और मैदान पर 'नागिन डांस' वाली यादों को भला कोई कैसे भूल सकता है। बांग्लादेश ने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में तीन जीते हैं और दो गंवाए हैं। आइए अब जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और कैंडी के मौसम का पूरा हाल।

End Of Feed