Asia Cup 2023, IND vs BAN Pitch Report, Weather: भारत-बांग्लादेश सुपर-4 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

Asia Cup 2023 Super-4 Round, IND vs BAN ODI Pitch Report R Premadasa Stadium and Colombo Weather Forecast Today: आज (15 September 2023) एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और कोलंबो में आज के मौसम का पूरा हाल।

भारत-बांग्लादेश पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड का अंतिम मैच
  • भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा मैच

India vs Bangladesh (IND vs BAN) Pitch Report R Premadasa Stadium, Colombo Weather Today: एशिया कप 2023 में आज टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना होगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम से। ये मुकाबला महज औपचारिकता होगी, क्योंकि टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर होते हुए पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है, जबकि बांग्लादेश की टीम पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारतीय टीम यहां अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं, इनमें से भारतीय टीम ने अब तक 31 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। एशिया कप एक न्यूट्रल वेन्यू (श्रीलंका) पर हो रहा है। ऐसे में न्यूट्रल वेन्यू के आंकड़े भी अहम हैं। किसी और देश में दोनों टीमों ने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 10 मैच भारत ने जीते हैं और बांग्लादेश सिर्फ एक मैच जीत सका है। तो आइए जान लेते हैं कि आज के मैच में पिच रिपोर्ट कैसी होने वाली है और कैसा होगा कोलंबो का मौसम।

End Of Feed