भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच में बारिश फिर बनी विलेन, ऐसा है मौसम का ताजा हाल

आज (10 September 2023) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और कोलंबो में कैसा होगा मौसम।

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 पिच और वेदर रिपोर्ट

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है। लीग दौर में दोनों के बीच 2 सितंबर को पल्लेकल में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम इंडिया 266 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद बारिश की वजह से दूसरी पारी नहीं खेली जा सकी। ऐसे में प्रशंसक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाना है। आइए जानते हैं 10 सितंबर को भारत पाक मुकाबले के दौरान यहां का कैसा रहेगा मौसम और पिच का हाल?
संबंधित खबरें
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। विराट कोहली ने 8 रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक दिया गया है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed