IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच रिजर्व डे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आज (11 September 2023) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेला जा रहा मुकाबला अधूरा रह गया। आइए जानते हैं रिजर्व डे पर कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत पाकिस्तान एशिया कप 2023 रिजर्व डे पिच और वेदर रिपोर्ट

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला गया सुपर फोर राउंड का मुकाबला बारिश की वजह से अधूरा रह गया। ऐसे में रिजर्व डे यानी 11 सितंबर, 2023 को ये मुकाबला आगे खेला जाएगा।

भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। ऐसे में बारिश शुरू हो गई और दोबारा मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में अब मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। मैच 50-50 ओवर का होगा। भारतीय टीम 24.1 ओवर में 147/2 के स्कोर से आगे खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं सोमवार को कोलंबो में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?

भारत-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs PAK Pitch Report)

End Of Feed