IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए पूरा हाल

आज (12 September 2023) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले के दौरान कैसी रहेगी पिच और कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर पिच और वेदर रिपोर्ट

एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को सुपर फोर राउंड का अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने रिजर्व डे में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से मात दी। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो वो उसका मैदान पर लगातार तीसरा दिन होगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को मुकाबला भारतीय टीम की फाइनल में जगह पक्की करेगा। श्रीलंका के लिए भी कुछ ऐसे ही समीकरण हैं। इस मुकाबले की अहमियत ज्यादा है। ऐसे में आइए आइए जानते हैं सोमवार को कोलंबो में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल?

भारत-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs SL Pitch Report)

End Of Feed