IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए पूरा हाल
आज (12 September 2023) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले के दौरान कैसी रहेगी पिच और कोलंबो में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर पिच और वेदर रिपोर्ट
एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को सुपर फोर राउंड का अहम मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने रिजर्व डे में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से मात दी। ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो वो उसका मैदान पर लगातार तीसरा दिन होगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को मुकाबला भारतीय टीम की फाइनल में जगह पक्की करेगा। श्रीलंका के लिए भी कुछ ऐसे ही समीकरण हैं। इस मुकाबले की अहमियत ज्यादा है। ऐसे में आइए आइए जानते हैं सोमवार को कोलंबो में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल? संबंधित खबरें
भारत-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs SL Pitch Report)
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड का मुकाबला भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले दो दिन में कोलंबो में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही है। किसी तरह भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खत्म हो सका। ऐसे में बादलों की लुका छिपी के बीच जिस पिच पर मैच खेला जाएगा वो खुली रही है। पिच पर पर्याप्त धूप भी नहीं पड़ी और रोल भी नहीं हुई है जिसपर नमी भी होगी। ऐसे में मंगलवार को जब नई पिच पर मैच खेला जाएगा तो उसमें तेज गेंदबाजों के लिए मदद के साथ-साथ दोहरा उछाल होने की संभावना है जो कि स्पिनर्स के लिए मददगार होगा। ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करने के साथ-साथ मौसम से लड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। भारतीय टीम ने इन्हीं परिस्थितों में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में कितना स्कोर मंगलवार को बनेगा इसके बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।संबंधित खबरें
आज कैसा होगा कोलंबो का मौसम? (Colombo Weather Forecast Today 12 Sep 2023)
मंगलवार(12 सितंबर) को कोलंबो में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है। दोपहर दो बजे के बाद कोलंबो में बारिश की साठ प्रतिशत संभावना है। तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच होगा और उमस होगी। ऐसे में बारिश निश्चित तौर पर होगी। ये कब और कितनी होगी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। हालांकि मौसम की ऐसी ही भविष्यवाणी के बीच श्रीलंका-बांग्लादेश और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो सका है। ऐसे में भारत-श्रीलंका का मैच तो होगा लेकिन कितने ओवर का ये मौसम और परिस्थियों पर निर्भर करेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited