श्रीलंका-पाकिस्तान सुपर-4 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

आज (14 September 2023) एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के बीच अहम व करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम।

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023- सुपर 4 राउंड मैच
  • श्रीलंका और पाकिस्तान आज आमने-सामने
  • दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला

एशिया कप 2023 में आज का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में आज टक्कर होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मेजबान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बीच। अगर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें ये मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। एक तरफ होंगे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तो दूसरी तरफ होंगे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka)।

इस टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और उसके बाद मेजबान श्रीलंका को भी हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जो टीम विजयी रही, वही टीम 17 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत से टकराएगी। आज का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। तो अब जानते हैं कि कैसी होगी इस मैदान की पिच रिपोर्ट और कोलंबो के मौसम का हाल।

End Of Feed