Asia Cup 2023, SL vs BAN, Super 4: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल की उम्मीदें जीवंत रखने उतरेगा बांग्लादेश, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें
Sri Lanka vs Bangladesh Match Preview: बांग्लादेश की टीम शनिवार को सुपर फोर के अपने करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच प्रीव्यू
कोलंबो: बांग्लादेश की टीम शनिवार को जब मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी तो वह एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बांग्लादेश को लाहौर में सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है। उसके सामने श्रीलंका की कड़ी चुनौती होगी जो सुपर चार में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा।
बांग्लादेश के लिए है करो या मरो का मुकाबला
इस मैच में हार मिलने पर बांग्लादेश का एशिया कप में अभियान निश्चित तौर पर खत्म हो जाएगा। उसकी सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी को लेकर है। बांग्लादेश ने लीग चरण में नजमुल हसन शंटो और मेहदी हसन मिराज के शतकों की मदद से अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट पर 334 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए। श्रीलंका के खिलाफ उसकी टीम 164 जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 193 रन पर आउट हो गई थी।
श्रीलंका की गेंदबाजी है बेहद मजबूत
अब फिर से उसके सामने श्रीलंका की टीम है जिसके पास महीश तीक्ष्णा और मथीसा पाथिराना जैसे गेंदबाज हैं। ग्रुप बी के मैच में इन दोनों गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 200 से कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है जिसमें कसुन रजिता भी शामिल है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दो रन की करीबी जीत में चार विकेट लिए थे। बांग्लादेश को अगर इन गेंदबाजों के सामने अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
शंटो टूर्नामेंट से बाहर, लिटन दास टीम से जुड़े
बांग्लादेश को हालांकि शंटो की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। लिटन दास हालांकि टीम से जुड़ गए हैं और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। श्रीलंका को भी अपने कप्तान दासुन शनाका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह इस साल अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। श्रीलंका के बल्लेबाज अधिकतर अवसरों पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज भी अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
श्रीलंका को टॉप ऑर्डर से रहेगी रन बनाने की आस
श्रीलंका को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से उपयोगी योगदान की अपेक्षा रहेगी। बांग्लादेश को अगर श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकना है तो तस्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन को भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
दोनों टीम इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजीम हसन साकिब।
श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा , दुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कसुन राजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया IPL में गुजरात के खिलाफ अपने ही घर में क्यों मिली हार
KKR vs SRH Dream11 Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Who Will Win Today IPL Match Prediction, KKR vs SRH Win Probability 3 Apr 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Jaat: सनी देओल स्टारर के रिलीज होते ही 'सिकंदर' की निकलेगी सारी हेकड़ी, कमाएगी 400 करोड़?
नीला ड्रम और सीमेंट ले आई पत्नी, पता चलते ही भाग खड़ा हुआ पति, देखें VIDEO
रांची में सरहुल जुलूस के दौरान दो गुटों में टकराव, आक्रोशित आदिवासी सड़क पर उतरे, बंद किए गए बाजार
बांग्लादेश में थम नहीं रही हिंसा, अवामी लीग के नेताओं के घरों पर हो रहे हमले; सामान भी चुराया
How To Make Sunscreen At Home: बाजार वाले सनस्क्रीन की भी होगी छुट्टी, बस घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री सनस्क्रीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited