Asia Cup 2023, SL vs BAN, Super 4: श्रीलंका के खिलाफ फाइनल की उम्मीदें जीवंत रखने उतरेगा बांग्लादेश, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

Sri Lanka vs Bangladesh Match Preview: बांग्लादेश की टीम शनिवार को सुपर फोर के अपने करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच प्रीव्यू

कोलंबो: बांग्लादेश की टीम शनिवार को जब मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी तो वह एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बांग्लादेश को लाहौर में सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है। उसके सामने श्रीलंका की कड़ी चुनौती होगी जो सुपर चार में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा।

बांग्लादेश के लिए है करो या मरो का मुकाबला

End Of Feed