Asia Cup 2023: बारिश बन रही है विलेन, कोलंबो से डाम्बूला शिफ्ट किए जा सकते हैं सुपर-4 राउंड के मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल में खेले गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सुपर फोर राउंड के मैचों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में एसीसी मैचों को कोलंबो में बाढ़ की स्थिति के बीच डाम्बूला शिफ्ट करने पर चर्चा कर रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम

मुख्य बातें
  • कोलंबों में बारिश की वजह से बन गए हैं बाढ़ जैसे हालात
  • सुपर फोर के मुकाबले यहीं खेले जाने थे
  • बारिश की वजह से इन मैचों को डाम्बूला शिफ्ट किया जा सकता है, चल रही है एसीसी की बैठक

कैंडी: बारिश एशिया कप 2023 में फैन्स के लिए विलेन बनती जा रही है। भारत पाकिस्तान के बीच शनिवार को कैंडी में खेले गए मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब सुपर फोर राउंड के मैचों पर भी पारी फिरता दिख रहा है। राजधानी कोलंबों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में इस समस्या से बाहर निकलने के लिए एसीसी की बैठक कैंडी में चल रही है। टाइम्स नाउ संवाददाता अंकन केर की एक्सक्लूजिव रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में मैचों को कोलंबो से स्थानांतरित करने के मुद्दे पर गहन चर्चा हो रही है। चर्चा मैचों को कैंडी या डाम्बूला कहां शिफ्ट किया जाए इस पर हो रही है। लॉजिस्टिक्स राह का सबसे बड़ा रोड़ा बनता दिख रहा है।

कोलंबो में बन रही है बाढ़ जैसी स्थिति, डाम्बूला शिफ्ट हो सकते हैं मैच

टाइम्स नाउ संवाददाता के मुताबिक, कोलंबो में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह कोलंबो में बारिश की अस्सी प्रतिशत संभावना जताई है। कैंडी या रहें प्ल्लेकल में भी अमूमन बारिश की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में डाम्बूला ही विकल्प के रूप में उभरा है। सुपर फोर राउंड की चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। शहर की अपनी सीमाएं हैं। शहर छोटा है चार देशों की टीमों को वहां रोकने के लिए वहां होटल नहीं हैं। चार देशों के मीडियाकर्मियों के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में आनन-फानन में मैचो को डाम्बूला शिफ्ट किया जाना संभव नहीं है।

ब्रॉडकास्ट बन रहा है सबसे बड़ी समस्या

सबसे बड़ी समस्या आधिकारिक प्रसारणकर्ता की है। इतने कम समय में पूरा सेटअप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर पाना बेहद मुश्किल काम है। वो भी ऐसे मैदान पर जहां एक भी मैच टूर्नामेंट के दौरान नहीं खेला जाना थे। ऐसे में ब्रॉडकास्ट का पूरा सेटअप वहां पहुंचाना उसकी टेस्टिंग करना और फिर लाइव जाना आसान नहीं होगा। कई तरह की तकनीकि चुनौतियां पेश आएंगी। बड़ी संख्या में मैच के आयोजन के लिए मैदान और पिच कितनी तैयार है ये भी बड़ा सवाल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited