Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए कब घोषित होगी भारतीय टीम, तारीख आई सामने

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीम घोषित हो चुकी है। अब सभी की नजर टीम इंडिया के स्क्वाड पर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक से दो दिनों के अंदर टीम की घोषणा हो सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है। टूर्नामेंट में पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल टीम के बीच खेला जाएगा। एशिया कप में हिस्सा लेने वाली 6 टीमों में से तीन टीमों का ऐलान हो चुका है। अब सब की नजर टीम इंडिया के स्क्वाड पर है। लेकिन अब जल्द इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 अगस्त को एशिया कप के लिए बीसीसीआई टीम की घोषणा कर सकती है।

संबंधित खबरें

15 नहीं, 18 सदस्यीय टीम का होगा ऐलान

संबंधित खबरें

इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर जल्द ही टीम का ऐलान कर सकते हैं। अभी तक खबर आ रही थी कि एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। लेकिन अब चयन समिति 18 सदस्यीय टीम का चयन करेगी। एशिया कप के तुरंत बाद भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। उस दौरान इस घटाकर 15 कर दिया जाएगा। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed