Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर फोर राउंड की टिकटों के दाम में हुई कटौती

पीसीबी द्वारा एसीसी से श्रीलंका में आयोजित एशिया कप के मैचों की टिकट बिक्री में कमी के लिए एसीसी से हर्जाना मांगे जाने के बाद सुपर फोर राउंड के मैचों के टिकट के दाम में कटौती की है।

Asia Cup

एशिया कप 2023

कोलंबो: हाइब्रिड मॉडल आधार पर खेले जा रहे एशिया कप 2023 के श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों के टिकटों के दाम का ऐलान पीसीबी ने कर दिया है। कोलंबो में खेले जाने वाले इन मैचों के सी और डी ब्लॉक की टिकट के दाम को कम करके एक हजार श्रीलंकाई रुपये कर दिया गया है। टिकटों के कम दाम 9, 12,14 औप 15 सितंबर को खेले जाने वाले मैचों पर लागू होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को कोलंबो में जो मैच खेला जाएगा उसके दाम में कमी नहीं की गई है वो पहले की तरह जस के तस बने हुए हैं।

एसीसी से पीसीबी ने मांगा था हर्जाना

इससे पहले पीसीबी ने लीग दौर के श्रीलंका में आयोजित मैचों की टिकट की बिक्री का हर्जाना एसीसी से मांगा था। हालांकि पीसीबी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी के प्रमुख जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है।

मैच के वेन्यू में बदलाव के लिए कौन है जिम्मेदार

अशरफ ने इसके साथ ही श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा व्यक्त की थी। पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच स्थलों को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है। पत्र में कहा गया है कि पांच सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे। यहां तक कि प्रसारण के लिए भी हंबनटोटा में जरूरी व्यवस्थाएं की जाने लगी थी।

कैंडी और कोलंबो में ही खेले जाएंगे मैच
पत्र के अनुसार एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था। अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited