Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ विराट के बल्ले ने फिर उगली आग, जड़ा करियर का 66वां अर्धशतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए वनडे करियर का 66वां अर्धशतक जड़ दिया है। साल 2023 में विराट ने अपने एक हजार अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए हैं।
विराट कोहली
कोलंबो: पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। ऐसे में श्रीलंका में अपने फेवरेट ग्राउंड पर विराट कोहली ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में अर्धशतक 55 गेंद पर जड़ दिया। इस पारी के दौरान 4 चौके की मदद से विराट कोहली का यह वनडे में 66वां और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा अर्धशतक है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दो शतक भी जड़े हैं। संबंधित खबरें
कोलंबो में खेली लगातार चौथी 50+ की पारी
विराट कोहली का बल्ला कोलंबो में जमकर चलता है। यहां खेले पिछले तीन वनडे मैच में विराट ने शतक जड़ा था और इस बार अर्धशतक जड़कर लगातार चौथे शतक की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। संबंधित खबरें
साल 2023 में पूरे किए एक हजार
विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बने हैं। विराट से पहले शुभमन गिल(1419) और रोहित शर्मा (1064) इस साल एक हजार रन बना चुके हैं। शुभमन गिल इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने पांच शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited